प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में धमाके के बाद प्रयागराज में भी हाई अलर्ट है। पुलिस प्रशासन दूसरे दिन मंगलवार को भी पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। खुद पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने आलाधिकारियों संग प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम में पुलिस बल समेत डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, एंटी सबोटेज टीम, जीआरपी, आरपीएफ, अभिसूचना इकाई, पीएसी व अन्य फील्ड यूनिट भी शामिल रहीं। *प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों पर व्यापक चेकिंग व सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थानों, संवेदनशील व भीड़-भाड़ वाले एवं राष्ट्रीय महत्व के स्थानों पर पुलिस बल की सक्रियता बढ़ाने व लगातार चेकिंग किए जाने का निर्देश दिय...