लखनऊ, जून 27 -- कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब गुरुवार को निरीक्षण के दौरान प्राइमरी स्कूल चिनहट के सामने कूड़ा डम्प मिलने से काफी नाराज हुईं। उन्होंने मौके से ही नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जेडएसओ पंकज शुक्ला के खिलाफ तत्काल आरोप पत्र करें। यदि भविष्य में फिर स्कूल के सामने कूड़ा मिला तो जिम्मेदार अधिकारियों को संस्पेंड किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिये कि समतल सड़क और कूड़े उठाने का कार्य नियमित कराएं जाएं। कमिश्नर ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे चार प्राइमरी स्मार्ट स्कूलों का जायजा लिया। वह सबसे पहले प्राइमरी स्कूल कमता प्रथम में फर्नीचर, टाइल्स, किचन सेड, शौचालय, बाउंड्री वॉल, प्लास्टर, पेंटिंग व इंटर लॉकिंग को देखा। यहां रेम्प की ऊंचाई अधिक होने पर इसे नीचा कराने को कहा। इसके बाद कमिश्नर ने प्राइमरी स्कूल चिनहट -1, चिनहट...