अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरी सभागार में बुधवार को कमिश्नर संगीता सिंह ने 50 सैम (गंभीर कुपोषित) बच्चों को पोषण संवर्धन किट का वितरण किया। उन्होंने कुपोषण के प्रति जनजागरूकता फैलाने और बच्चों के समग्र विकास के लिए पोषण के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरूआत कमिश्नर ने 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराने के साथ ही 05 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न की गई। संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारी यात्रा का पड़ाव है अभी हमें लक्ष्य प्राप्त करना है। कमिश्नर ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की देखभाल और पोषण स्तर में सुधार सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उद्योगपति अलदुआ फूड प्रोसेसिग प्...