सहारनपुर, नवम्बर 18 -- गांधी पार्क स्थित लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में पिछले नौ वर्षों से संचालित प्रभु जी की रसोई में मंगलवार को कमिश्नर डॉ. रुपेश कुमार पहुंचे। कमिश्नर ने कहा कि गरीबों, असहायों और भूखे लोगों को सम्मानपूर्वक भोजन कराना सर्वोच्च मानवीय सेवा है। समिति सचिव एवं समाजसेवी शीतल टंडन ने कमिश्नर को रसोई के संचालन, उद्देश्य और नियमित सेवा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कर्नल संजय मिड्ढा, पार्षद सुभाष कुमार, रवि टंडन, हेमंत कपूर, रमेश अरोड़ा, मुरली खन्ना, अनिल सलूजा, संजीव सचदेवा, अशोक मलिक, सतीश ठकराल, प्रदीप आहूजा, भोपाल सिंह सैनी, विपिन तनुजा, अनिल तनुजा, केएल छाबड़ा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...