हमीरपुर, नवम्बर 24 -- राठ, संवाददाता। चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त ने सोमवार को सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर के आते ही अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। सोमवार को मंडलायुक्त अजीत कुमार ने सरकारी अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया और डॉक्टर और कर्मचारियों के ड्यूटी रोस्टर की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर भी चेक करते हुए अनुपस्थित डॉक्टर और स्टाफ के बारे में पूछताछ की। बीते कई दिनों से खराब शव वाहन की जानकारी मिलने पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक को शव वाहन को जल्दी ही दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था और साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर करते हुए मरीज को समुचित इलाज की बात कही। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अखिलेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर ...