बरेली, मार्च 2 -- मीरगंज, संवाददाता। कमिश्नर एवं आईजी ने संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। कमिश्नर ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। कहाकि अधिकारी ही समाधान दिवस में शामिल होंगे, प्रतिनिधि न भेजें। समाधान दिवस में 27 शिकायतें दर्ज हुईं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश कुमार सिंह एवं एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा एवं सीडीओ जगप्रवेश शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। कमिश्नर ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। नगर पंचायतों के ईओ, बीडीओ एवं बीईओ के बारे में जानकारी ली। फतेहगंज पश्चिमी एवं शीशगढ़ के ईओ उपस्थिति थे। मीरगंज एवं शाही के ईओ के प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रतिनिधियों ने कमिश्नर को बताया मीरगंज व शाही का ईओ पर दो-दो नगर पंचायतों का चार्ज है। दोनों सदर तहसील में डीएम के समाधान दिवस में गए हैं। कमिश्नर ने क...