लखनऊ, मई 27 -- पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई का दिया निर्देश लखनऊ प्रमुख संवाददाता स्वास्थ्य भवन चौराहे से कैसरबाग बस स्टैंड तक की सड़क दिन भर जाम की चपेट में रहती है। कमिश्नर ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी को सड़क चौड़ी करने का निर्देश दिया था। साथ ही सड़क पर पार्किंग रोकने के लिए फुटपाथ पर रैम्प बनाने को कहा गया था। यह कार्य पीडब्ल्यूडी को स्वीकृत किया गया था। सोमवार की सुबह कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण किया तो वहां कोई कार्य होता नहीं मिला। उल्टे अतिक्रमण और बढ़ चुका है। कमिश्नर ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है। इसमें कहा गया है कि लखनऊ स्मार्ट सिटी ने राजा नवाब अली रोड के चौड़ीकरण, सड़क पर पार्किंग रोकने के लिए फुटपाथ पर रैम्प बनाने को कहा था। स...