मेरठ, अगस्त 6 -- कमिश्नर ने मंगलवार को मेडिकल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई खामियां देखी और इनको दूर करने के लिए प्राचार्य डॉ.आरसी गुप्ता को निदेश दिए। प्लास्टिक सर्जरी के एक मरीज ने शिकायत की मरहम-पट्टी के लिए बाहर से सामान लाना पड़ता है। प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल में इतना सर्जीकल सामन नहीं आता है। इस वजह से बाहर से सामान मंगवाना पड़ता है। कमिश्नर ने प्राचार्य से कहा कि महीने में एक बार हमारे साथ बैठक करें, जो परेशानी और दिक्कतें हैं उन पर चर्चा करें। खामियों को शासन स्तर से ठीक कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...