हाजीपुर, जनवरी 21 -- महुआ, एक संवाददाता तिरहुत रेंज के कमिश्नर पदाधिकारीयों के काफिले के साथ बुधवार के अपराह्न महुआ के छतवारा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री की होने वाली आगमन को लेकर वाया नदी तट की हो रही साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारी के संग सिंघाड़ा में बना रहे हेलीपैड और मंच को भी देखा और अपने स्तर से विभिन्न निर्देश दिए। कमिश्नर के काफिले के साथ जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह भी थीं। उन्होंने विभिन्न कार्यों को दिखाकर एक-एक पहलुओं की जानकारी दी। मौके पर डीएसपी संजीव कुमार, बीडीओ सौरव वर्णवाल, नगर परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद थे। यहां वाया नदी तट के साफ-सफाई और हो रहे सौंदर्यीरण कार्य के हर एक-एक बिंदुओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समृद्धि यात्रा के ...