पीलीभीत, जून 22 -- लगातार सुर्खियों में आ रही पीलीभीत माधोटांडा मार्ग को सही न कराने के पीछे वजह जानने अचानक कमिश्नर इस रोड पर पहुंचीं। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और लोनिवि के अभियंता को साथ ले जाकर समस्या पूछी। दरअसल पिछले साल बाढ़ में पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर कई जगह पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी। यही नहीं कई जगह सड़क भी प्रभावित हुई थी। इसे बनाने का पहले तो लोनिवि ने ध्यान नहीं दिया। जब बारिश का सीजन आया तो लोनिवि की टीम यहां आनन फानन में काम कराने पहुंची। इस समस्या को लेकर गंभीर कमिश्नर ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम ऋतु पूनिया और लोनिवि के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर समस्या को सही कराने पर गहन मंथन किया गया। अब उम्मीद है कि जल्द यहां होने वाली दुश्वारियां ठीक होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...