पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पीलीभीत। हिटी पर्यटन के नाम पर बाघ का रास्ता रोके जाने के मामले में बरेली मंडल के कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने लापरवाही तय कर कड़ी कार्रवाई कराने के आदेश डीएम को दिए हैं। डीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने डीएफओ से वाहनों के नंबर और उनकी डिटेल मांग ली है। वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीटीआर में पर्यटन प्रभारी को नोटिस जारी किया गया है और जांच के एसडीओ माला को दी गई है। रविवार को बराही रेंज में सफारी वाहन के चालक और गाइडों ने सैलानियों की सवारी के दौरान साइफन पुल के दोनों तरफ वाहन लगा दिए थे। इससे असहज हुए बाघ को इधर उधर जाने में परेशानियां हुई। मामले का वीडियो वायरल हुआ था। प्रकरण में गंभीरता से संज्ञान लेकर डीएफओ ने सफारी वाहन के चालकों गाइड और फोरस्टर, वाचर और रेंज अफसर को नोटिस जारी कर लापरवाही पर जवाब तलब किय...