झांसी, फरवरी 19 -- झांसी,संवाददाता कमिश्नर सभागार में बुधवार हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप अपेक्षित विकास पर कमिश्नगर बिमल कुमार दुबे ने मण्डल के तीनों डीएम को बधाई देकर पीठ थपथपाई। कहा, सभी अधिकारी निरंतर ऊर्जा, संकल्प के साथ कार्य करें। कमिश्नर ने डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी को भारत निर्वाचन आयोग का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा शत-प्रतिशत मतदान कराने पर ललितपुर के दोनो बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र दिया। कमिश्नर ने वृक्षारोपण पर सभी विभागों को कार्ययोजना बनाकर वन विभाग दिए जाने के आदेश दिए। कहा, सहजन (मोरिया व मुनगा) का प्रयोग एनीमिया में सबसे अधिक लाभदायक व गुणकारी है, इससे किशोरियों, महिलाओं व बच्चों को अधिक लाभ है। उन्होने सभी स्कूल, अस्पताल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के पेड़ अवश्य लगाये जाने हेतु शिक्षा,...