अलीगढ़, जुलाई 30 -- n निवेश मित्र पाेर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समय से कराएं निस्तारण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरी सभागार में मंगलवार को मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने सीएम युवा योजना में लोन नहीं बांटने वाले बैंक अफसरों को फटकार लगाई। संबंधित विभागों के अफसरों को निर्देशित किया कि सीएम युवा में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निवेश मित्र पोर्टल के आवेदन समय सीमा के भीतर निस्तारित करें। कासगंज की प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी के पास ही हॉस्पीटल अनुबंधत करने के निर्देश प्रबंधक ईएसआई हॉस्पीटल को दिए गए। आईटीआई रोड स्थित औद्योगिक आस्थान को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के लिए उद्यमी प्रेम विहारी वैश्य ने मण्डला...