मुरादाबाद, जनवरी 26 -- पुलिस लाइन में कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र का महत्व बताया। संविधान के निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। खुली जिप्सी पर परेड का आयोजन किया गया। इसके बाद वहां मंडलायुक्त ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद अपने उद्बोधन में गण तंत्र के बारे में बताया। मौजूद लोगों से संविधान और इसकी महत्ता के बारे में जानकारी ली। कमिश्रन ने कहा कि सभी लोगों को अपने कर्तव्यों को पालन करना चाहिए। हम सभी को गणतंत्र का महत्व समझना चाहिए। इस दौरान डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...