कौशाम्बी, मई 5 -- प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने सोमवार को परिवार के साथ शक्तिपीठ कड़ाधाम में मां शीतला का पूजन-अर्चन आशीर्वाद लिया। दोपहर बाद एक बजे शीतलाधाम कड़ा पहुंचे कमिश्नर को तीर्थ पुरोहित जुगेश पंडा ने दर्शन-पूजन कराया। आयुक्त ने मां को चुनरी चढ़ाते हुए परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा ने आयुक्त व उनके परिवार को माता शीतला के चरणों की चुनरी व अंग वस्त्र भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस दौरान आयुक्त ने धाम के इतिहास के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...