लखनऊ, अप्रैल 10 -- मोहनलालगंज के बसंडा व देहवा में अवैध प्लॉटिंग की सूचना मिलने पर गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने छापा मारा। इसकी सूचना मिलते ही जो अधिकारी व कर्मचारी प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलीभगत कर प्लॉट काट रहे थे, वे भाग खड़े हुए। कमिश्नर को मौके पर स्पर्श मेगा सिटी, सार्थक सिटी, सिमराह सिटी सहित कई अवैध टाउनशिप विकसित होती मिली। प्रॉपर्टी डीलरों ने यहां सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर प्लॉटिंग की है। इससे नाराज कमिश्नर ने एलडीए के जोनल अधिकारी व एसडीएम शशि भूषण पाठक और जूनियर इंजीनियर भरत पाण्डेय के निलंबन के लिए शासन को आरोप पत्र भेजने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने मौके पर एक-एक अवैध प्लॉटिंग देखी। बड़े पैमाने पर प्लॉट बेचे जा रहे थे। मौके पर खड़ी चहारदीवारी और प्लॉटिंग के अन्य चिह्नों को देखकर कमिश्नर ने तत्काल ध्वस्त करने के आदेश...