लखनऊ, फरवरी 2 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण या अन्य सरकारी संस्थानों से प्लॉट खरीद कर मकान बनाने वालों को रोकने वाले किसान यूनियन नेताओं व अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स बनेगी। कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्हें वर्ष 2013 के हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि अगर टास्क फोर्स पहले नहीं बनाई गई है तो उसे तत्काल बनाया जाए। ताकि लोगों का मकान रुकवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। आज भी तमाम सरकारी परियोजनाओं को किसान यूनियन के लोग व प्रॉपर्टी डीलर रोक रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर बैक डोर से किसानों को सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें आगे कर दे रहे हैं। न लोगों को घर बनाने दे रहे हैं और न परियोजनाओं का काम चलने दे रहे हैं। कुछ किसान यूनियन के नेता प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिले हैं। वह सरकारी योजनाओं ...