संभल, नवम्बर 28 -- मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार को संभल का व्यापक भ्रमण कर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए जिले को दर्जनों सौगातें दीं। नगर की ऐतिहासिक धरोहरों से लेकर आधुनिक सुरक्षा तंत्र और धार्मिक पर्यटन स्थलों तक, उनके कार्यक्रम ने संभल को विकास की नई दिशा देने का संदेश दिया। मंडलायुक्त ने अपने दौरे की शुरुआत नगर पालिका परिषद संभल द्वारा टंडन मार्केट के पास स्थित ऐतिहासिक चक्की के पाट के जीर्णोद्धार कार्य के उद्घाटन से की। राज्य वित्त आयोग के तहत 13.20 लाख की लागत से कराए गए सौंदर्यकरण को उन्होंने संभल की सांस्कृतिक पहचान को संजोने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया। इसके बाद मंडलायुक्त ने कोतवाली संभल से पैदल मार्च करते हुए सत्यव्रत पुलिस चौकी पहुंचकर अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने शहर में ...