मेरठ, अप्रैल 12 -- टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद ने शुक्रवार को निक्षय मित्र के रूप में टीबी यूनिट यूपीएचसी पुलिस लाइन के अन्तर्गत टीबी मरीज मालती देवी को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की। उनको छह माह तक पोषण पोटली उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। कमिश्नर ने टीबी मरीज के स्वास्थ्य एवं परिवार संबंधी जानकारी भी ली। उन्हें अच्छे खान-पान व साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर सीएमओ डा.अशोक कटारिया, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा.विपुल कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहा सक्सेना, नोडल अंजू गुप्ता नोडल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...