मिर्जापुर, अगस्त 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने मिर्जापुर में खनन पट्टा के लिए प्रकाशित किए गए ई-टेण्डर प्रक्रिया को निरस्त कर नये सिरे से कराने का आदेश दिए है। उन्होंने यह फैसला जौनपुर के अनुराग सिंह की याचिका की सुनवाई के बाद दिया। वहीं पूर्व में प्रकाशित किए गए ई-टेण्डर को निरस्त कर दिए जाने से खनन पट्टा के लिए आवेदन करने वाले कास्तकारों में हड़कंप मच गया है। जिले के सदर तहसील के चांदलेवा पहाड़ी, डगमगपुर पहाड़ी, चुनार तहसील के बलुआ बजाहुर, समुदवा, रामपुर सक्तेशगढ़, लालगंज तहसील के भूसी पथरहा, सहिरा व मानिकपुर पहाड़ी पर गिट्टी और बोल्डर खनन के लिए कास्त की जमीन पर 19 खनन पट्टा के लिए ई टेंण्डरिग कराया गया था। तत्कालीन डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बीते छह जून को ई-टेण्डर के लिए विज्ञप्ति...