भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने शुक्रवार को पूर्वाह्न में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) का निरीक्षण किया। पूर्वाह्न 11:30 बजे मायागंज अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल पहुंचे और वहां इलाज करा रहे मरीजों से इलाज-दवा आदि के बारे में पूछताछ की। इसके बाद वे इमरजेंसी, रेडियोलॉजी, एमआरआई सेंटर, सीटी स्कैन सेंटर, ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और यहां पर हो रहे जांच-इलाज की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीएम सिन्हा, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार, ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...