सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई ने 19वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमिश्नर अटल कुमार राय, महापौर डॉ अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघवलखन शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, एआरटीओ एमपी सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र मोहन चावला, महामंत्री पुनीत चौहान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। अटल कुमार राय ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना वास्तव में भगवान की सेवा करने जैसा है। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लगातार 18 साल से यह सेवा कर रहा है। यहां हर साल कांवड़ियों को मुफ्त दवाइयां, मसाज मशीन, मोबाइल चार्जिंग और आराम की सुविधा दी जाती है। यह काम बिना किसी भेदभाव के पूरी ...