मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने रजिस्ट्रार सोसाइटी एंड चिट फंड का दफ्तर मंडल मुख्यालय पर स्थापित करने का निर्देश दिया है। मंडलायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मिर्जापुर तलब कर शीघ्र दफ्तर खोले जाने का निर्देश दिया। पूछा कि मण्डल मुख्यालय के बावजूद अबतक रजिस्ट्रार सोसाइटी एंड चिट फंड का कार्यालय क्यों नहीं खोला गया। बीते नवबंर को सलिल पाण्डेय ने कमिश्नर से मुलाकात कर अवगत कराया कि सम्बंधित विभाग से दफ्तर खोलने के लिए विज्ञापन भी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा चुका है। लगभग 11 महीने पूर्व विज्ञापन प्रकाशित कराए जाने के बावजूद दफ्तर न खोलना विंध्याचल मंडल के लिए कष्ट की बात है। मंडल मुख्यालय पर मिर्जापुर के अलावा सोनभद्र एवं भदोही से लोग आते हैं। यहां दफ्तर खुलने से इन जनपदों के...