मिर्जापुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में ई-आफिस से संबंधित मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ई-आफिस प्रणाली के प्रभावी कार्यान्वयन, दस्तावेजों की डिजिटल प्रबंधन और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ई-आफिस के उपयोग में दक्षता बढ़ाएं और सभी विभागों में इसकी पूर्णता सुनिश्चित करें। बैठक में ई-आफिस प्रणाली के लाभ, जैसे कागज की बचत, पारदर्शिता और कार्यों की गति में वृद्धि, पर भी चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षाएँ जताई कि वे ई-आफिस के माध्यम से सरकारी कार्यों में सुधार लाएं और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो में अभी तक कर्मचारियों की डीएससी नही बनी है वे आन...