मुजफ्फर नगर, मई 2 -- ठेकेदारों की शिकायत पर सहारनपुर मंडलायुक्त ने संज्ञान लेते हुए पांच बिन्दुओं पर जांच करने के लिए तीन सदस्य जांच समिति बनाई है। कमिश्नर अटल कुमार राय ने एडीएम वित्त एंव राजस्व, वरिष्ठ कोषाधिकारी और एक्सईएन लोक निर्माण से एक सप्ताह में जांच पूरी करते हुए रिपोर्ट मांगी है। वहीं जॉच पूर्ण होने तक टेण्डर की कार्यवाही स्थगित करने के आदेश दिए है। मै. शिव कन्सट्रक्शन द्वारा बताया गया है कि प्रकाश विभाग द्वारा आमत्रित निविदाओं में प्रतिभाग किया गया था। उसकी फर्म के सभी कागजात पूर्ण होने पर भी ईओ डा. प्रज्ञा सिंह व जेई जितेन्द्र द्वारा उसकी सभी निविदाओं का अयोग्य घोषित कर अन्य निविदाओं को स्वीकृत कर दिया गया है। जिससे पालिका को लगभग 2 करोड रुपए की वित्तीय हानि हुयी है। गंगोत्री इलैक्ट्रिकल कम्पनी व अन्य कान्ट्रेक्टर्स द्वारा शि...