बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। फरीदपुर इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर कमिश्नर ने इटावा के एसएसपी को पत्र लिखकर फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है। पत्र में लिखा गया है कि गुरप्रीत सिंह ने मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में प्रत्यावेदन दे कर अवगत कराया था कि शाहजहांपुर स्थित मैसर्स ऐवरग्रीन ट्रेडर्स की प्रोपराइटर रिचा मोंगा से फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की कोशिश की गई थी। दो नवंबर की घटना में जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया, पत्र में उसका भी जिक्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...