लखनऊ, जून 20 -- मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है। शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण न होने पर उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही। शुक्रवार को बैठक में उन्हें शिकायतों के निस्तारण से 59 प्रतिशत से अधिक लोगों के असंतुष्ट होने की जानकारी मिली। मंडलायुक्त को ऑनलाइन प्राप्त जन शिकायतों की समीक्षा में पता चला कि इनके निस्तारण में भारी लापरवाही की जा रही है। गुणवत्ता परक निस्तारण नहीं हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा के भीतर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंडल में मुख...