बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। आयुक्त सभागार में मंडल में चल रहे समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा हुई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त अखिलेश सिंह ने की। समीक्षा के दौरान सामने आया कि बस्ती में 58 ऐसी सीएचओ हैं, जिनकी माह नवम्बर में 20 दिन से कम उपस्थिति है। आयुक्त ने इन सभी सीएचओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि बस्ती में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले केवल 35 प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना है। अवशेष लाभार्थियों का कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाए। बस्ती में लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 35 प्रतिशत प्रसव की सूचना मिली। सीएमओ बस्ती को निर्देश दिया कि जनपद के ऐसे समस्त प्राइवेट हास्पिटल को नोटिस जारी करें, जिसने प्रसव की रिर्पोटिंग नहीं किया है। एफआरयू सीएचसी हर्रैया और 100 बे...