सहारनपुर, अगस्त 19 -- सोमवार को ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत मंडलायुक्त सहारनपुर और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं परखी। कमिश्नर अटल कुमार राय एवं डीआईजी अभिषेक सिंह ने केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और वहां इलाज करा रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों की समस्याएं सुनीं और डॉक्टरों से नशे की पहचान और इलाज की प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली, ताकि समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जा सके। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, जिससे यह अभियान और बेहतर तरीके से चल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...