पीलीभीत, अक्टूबर 19 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता धनतेरस के दिन सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में अचानक पहुंचे कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी को सरकार की प्राथमिकता वाले इस आयोजन में 12 पुलिस और प्रशासनिक जिम्मेदार नदारत मिले। कुछ अधिकारी तो ऐसे मिले जिन्होंने बिना सूचना के अपना प्रतिनिधि भेज दिया। हद तो तब हो गई कि जब उपस्थिति पंजिका पर बिना नियमों का पालन किए हस्ताक्षर भी अंकित किए गए। हकीकत देख कमिश्नर ने मामले में रिपोर्ट मांगी है। जिला प्रशासन को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने नदारत मिले अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। शनिवार को अपराहन में कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी सदर तहसील पहुंचे तो यहां नदारत कर्मियों में खलबली मच गई। इस दौरान कमिश्नर को उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी, प्रभारी निरीक्षक न्यूरिया, प्रभारी निरी...