पीलीभीत, जून 21 -- गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका में नामित प्रतिनिधि और पालिका के कुछ सभासदों ने कमिश्नर सौम्या अग्रवाल से मुलाकात कर नगर पालिका की कार्यशैली और नाला निर्माण को लेकर शिकायत की। पूर्व में नाला निर्माण कार्य को लेकर कराई गई टीएसी जांच को भी जिक्र किया। कमिश्नर ने डीएम को निर्देशित किया है। भाजपा नेता राकेश सिंह के अलावा नगर पालिका के कुछ सभासदों ने शनिवार को लोनिवि के अतिथि गृह में कमिश्नर से मुलाकात की। शिकायत में कहा कि नगर पालिका परिषद पीलीभीत की जन विरोधी कार्यप्रणाली के विरुद्ध कई बार शिकातयें की और समस्या को उठाया गया। पर शिकायतों के अनुरूप निस्तारण नहीं हो पा रहा है। शिकायत में कहा गया कि सात मार्च को शपथ पत्र के साथ की गई शिकायत पर भी आपेक्षित निस्तारण नहीं किया गया। पूर्व में की गई शिकायतों और पिछली बार नाला गिरने...