बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। एसडीएम भानपुर हिमांशु कुमार ने पीएचसी सल्टौआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पीएचसी के अधीक्षक डॉ. अमित कुमार बिना किसी सूचना के गैर हाजिर मिले। समय से पहले ही अस्पताल का पैथॉलोजी लैब बंद पाया गया। अस्पताल में साफ सफाई की हालत बहुत खराब पाई गई। एसडीएम ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर पीएचसी की जांच की गई। डॉ. अमित कुमार अस्पताल में नहीं मिले। अन्य कमियां मिली हैं। रिपोर्ट कमिश्नर को प्रेषित कर दी जाएगी। डॉ. अमित ने बताया कि स्वास्थय खराब होने के कारण आज अस्पताल नहीं जा पाया हूं। एसडीएम जब पीएचसी पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया। अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका की जांच किया और अधीक्षक के बारे में पूछा। बताया गया कि वह नहीं आए हैं। अन्य स्टॉफ मौजूद मिला। इसके बाद एसडीएम ने मरीजों के पंजीकरण...