मिर्जापुर, मई 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देश के बावजूद जिले के सूखे तालाबों को पानी से नहीं भरा गया। इससे मवेशियों के समक्ष पेयजल संकट गंभीर हो गया है। खासकर लालगंज, पटेहरा, हलिया और ड्रमंडगंज इलाके में लगभग ढाई सौ तालाब सूख गए है। इन तालाबों में पानी की बजाज दरार पड़ गई है। वहीं तालाबों में पानी न होने से छुट्टा पशुओं को भी दिक्कत हो रही है। गर्मी बढ़ने से जहां भू जलस्तर नीचे चले जाने से हैण्ड पम्प पानी छोड़ दिए है। वहीं तालाब भी सूख गए है। जिले के तीन ब्लाकों में ढाई सौ से अधिक तालाब सूख गए है। पेयजल संकट के लिए सबसे गंभीर पटेहरा, लालगंज और हलिया ब्लाकों में बीते मार्च महीने में ही अधिकांश तालाब सूख गए थे। इन तालाबों के सूख जाने से जहां मवेशियों के समक्ष पीने के पानी की गंभीर समस्या खड...