मधुबनी, जून 17 -- झंझारपुर, निसं। मिथिला प्रमंडल दरभंगा के कमिश्नर डॉ कौशल किशोर सोमवार को झंझारपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। वे करीब 3:15 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले विभिन्न कमरों में जाकर वहां की स्थिति के साथ ही कामकाज की जानकारी लिया। इसके बाद बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठकर प्रखंड एवं अंचल के दर्जनों संचिका की जांच की। इस दौरान वे विभिन्न कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देशित भी करते रहे। संचिका का संधारण सही तरीके से नहीं किए जाने से कमिश्नर नाराज दिखे। वह चाहे जनता की समस्याओं से जुड़ा अभिलेख हो या फिर आवास योजना की फ़ाइल कोई भी पंजी तरीके से संधारित नहीं था। इसके लिए कमिश्नर ने अधिकारी से लेकर कर्मियों को फटकार लगाया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीतकरते हुए कहा कि यहां की कार्य संस्कृति का स्तर काफी बदहाल है...