मधुबनी, जून 15 -- झंझारपुर। दरभंगा के कमिश्नर कौशल किशोर सोमवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षक को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। विभिन्न पुराने को फ़ाइल और संचिका को झाड़ पोछकर लाल कपड़े में बांधकर करीने से सजा कर रखा जा रहा है। नजारत में सभी संचिका और दस्तावेज अपडेट किया जा रहे हैं। कमिश्नर के सचिव ने झंझारपुर बीडीओ को पत्र लिखकर निरीक्षण के बाबत सूचना दी है। 12 को निरीक्षण प्रतिवेदन की सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए पत्र में बीडीओ को निर्देशित किया गया है। ताकि इस सूची के आधार पर रैंडमली किसी भी विभाग या योजना के संचकाओ की निरीक्षण की जा सके। कमिश्नर स्तर के निरीक्षण में कार्यालय के प्रधान स्वयं के स्तर से सभी योजना के सभी संचिकाओं का निरीक्षण करते हैं उसकी पूरी जानकारी सूची के अनुसार निरीक्षी पद...