बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में मंडलायुक्त अजीत सिंह दोपहर बाद तहसील कार्यालय पहुंच गए। तहसील निर्वाचन कार्यालय के सामने कुर्सी मेज लगाकर एसआईआर कार्य कर रहे कर्मचारी मनीष ने कमिश्नर को देखने के बाद भी अभिवादन में खड़े नहीं हुए। इसका अहसास होते ही कमिश्नर ने डांट लगा दी। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला और नायब तहसीलदार डा. आशीष शुक्ला ने हालात संभाले। इसके बाद कमिश्नर के साथ तहसील के नीलकंठ सभागार पहुंचे। कमिश्नर ने बदौसा और ख़म्हौरा गांवों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बताया कि तहसील में 41.8 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जानकारी दी कि दो बीएलओ ने अपना कार्य शतप्रतिशत पूरा कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...