बागपत, जुलाई 15 -- पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त और डीआईजी ने सोमवार को मंदिर का निरीक्षण किया।उन्होंने डयूटी पॉइंट, बेरिकेटिंग, गर्भ ग्रह, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर अधिनिस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर 21 से 24 जुलाई तक लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले को लेकर सोमवार को मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मंदिर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेरिकेटिंग, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरों, गर्भ गृह, डयूटी पॉइंट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एक जगह पर ज्यादा भीड़ एकत्र ना होने दे और मंदिर आने वाले सभी कांवड़ियों को सुविधाजनक जलाभिषेक कराने में उनकी सहायता करें। मेले के दौरान अपनी डयूटी ई...