हापुड़, मई 17 -- सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का शनिवार को नगर पालिका स्थित सभागर में आयोजन किया गया। इसमें मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी समस्या सुनने पहुंचे। दोपहर में मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर छह की शहाना अपनी पुत्री की हत्या के मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए दोनों अधिकारियों के सामने रोते-रोते बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में हाफिजपुर और बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने बेहोश महिला को उठाया और पुलिस की गाड़ी में लेकर सीएचसी पहुंचकर उपचार कराया। इस मामले में डीआईजी ने एएसपी को जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर छह की शहाना अपनी पुत्री की हत्या के मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पर सही का...