प्रमुख संवाददाता, मई 2 -- यूपी में आगरा के कमिश्नरेट में सिलसिलेवार हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई का अंदाज बदला है। सदर पुलिस ने एक गोलीकांड के आरोपित को पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद अवैध हथियार बेचने वाले तीन आरोपियों को और पकड़ा गया। तीन को वांछित किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि अगस्त 2024 में सदर बाजार में रंगबाजी में फायरिंग की घटना हुई थी। आठ-दस बाइक पर दो दर्जन से अधिक युवक सौदागर लाइन से से गुजरे थे। इस दौरान किसी ने गोली चलाई थी। वीडियो वायरल हुआ था। मुकदमा लिखा गया था। यह मुकदमा लंबित था। एसीपी विनायक भोसले के निर्देश पर एसओजी और सर्विलांस टीम ने सुराग जुटाए। पता चला कि फायरिंग छीपीटोला निवासी चिनमय जरारी ने की थी। पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके मोबाइल की जांच की गई। मोबाइल में ...