कानपुर, दिसम्बर 26 -- अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल कानपुर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। कमिश्नरेट पुलिस को मॉडिफाइड और एडवांस फीचर्स से लैस एंटी-रायट फोर-व्हीलर वाहन उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कमिश्नर कार्यालय परिसर में इस हाईटेक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार, जेसीपी हेडक्वार्टर वीके सिंह और डीसीपी हेडक्वार्टर एसएम कासिम आबिदी मौजूद रहे। डीसीपी हेडक्वार्टर ने बताया कि यह वाहन घनी आबादी वाली गलियों में दंगा-बलवा जैसी स्थितियों से निपटने में बेहद कारगर साबित होगा। वाहन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पुलिसकर्मी सुरक्षित रहते हुए उपद्रवियों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...