गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। बाइक सवार बदमाशों ने कमिश्नरेट कार्यालय के पास युवक को धक्का देकर गिरा दिया और फिर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनगर सेक्टर-एक की पीएटी कॉलोनी में रहने वाले प्रभाष कुमार का कहना है कि दो जुलाई की रात करीब पौने दस बजे वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकले थे। टहलते वक्त वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। प्रभाष के मुताबिक वह जैसे ही पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास पहुंचे तो बाइक पर दो बदमाश आए और धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। प्रभाष का क...