गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- गाजियाबाद। कमिश्नरेट कार्यालय में बुधवार को यातायात माह के तहत जागरुकता, प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा सुधार कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। पुलिस आयुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश देते हुए कार्ययोजना तय की। उन्होंने अतिक्रमण मुक्त कराकर तीनों जोन में एक-एक मॉडल चौराहा बनाने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात माह के दौरान चलाए गए हेलमेट व सीट बेल्ट चेकिंग, ओवर स्पीडिंग रोकथाम, नो-एंट्री उल्लंघन, अवैध पार्किंग और बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जैसे अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट बिंदुओं पर विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार चलाए जाए और तीन सवारी, हूटर, ब्लैक फिल्म व जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की ...