गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों के आंकड़े के आधार पर कमिश्नरेट की सड़कों पर फिर से ब्लैक स्पॉट चिह्नित होंगे। पूर्व में चिह्नित किए गए 24 ब्लैक स्पॉट पर संबंधिक विभागों द्वारा कार्य कराए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़े को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले साल जिलेभर में 24 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए थे, जहां बीते एक साल में हुई दुर्घटनाओं में लोग मौत का शिकार हो गए। सर्वाधिक आठ ब्लैक स्पॉट एकेले एनएच-नौ पर थे। इसके अलावा डीएमई पर दो, ईपीएफ पर चार, दिल्ली-मेरठ मार्ग पर छह, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक, आरडीसी...