अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरी में शनिवार को आधुनिक पिंक शौचालय व फीडर रूम का मंडलायुक्त संगीता सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने उद्घघाटन किया। मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत नगर निगम ने कमिश्नरी कार्यालय प्रांगण में लगभग 9.06 लाख से आधुनिक पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि 6 सीट के इस पिंक टॉयलेट में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यहां महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साफ-सुथरे शौचालयों के साथ सुरक्षित फीडिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है। जिससे छोटे बच्चों के साथ आने वाली माताओं को विशेष राहत मिलेगी। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कहा कि प्रतिदिन कमिश्नरी कार्यालय में आने वाली महिलाओं को अब किसी भी प्रकार...