मेरठ, जुलाई 10 -- गन्ना, बिजली, सिंचाई और लोकनिर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों में किसानों की सुनवाई नहीं होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को बारिश के बावजूद कमिश्नरी और कलक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रालियों और गाड़ियों से पहुंचे किसान मेरठ कालेज के मुख्य गेट पर इकट्ठा हुए और दोपहर करीब 12 बजे जुलूस के रूप में कमिश्नरी गेट पर पहुंचे। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कमिश्नरी का गेट बंद कर दिया। इससे नाराज हुए किसान गेट के सामने सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। कुछ देर बाद किसानों ने गेट खुलवाने के लिए हल्ला बोल दिया। पुलिस को हटाते हुए किसानों ने मुख्य गेट तोड़ दिया और अंदर घुसकर धरने पर बैठ गए। अनुराग चौधरी ने कहा कि किसान अपनी मांगों के लिए ज्ञापन सौंपने आए हैं। ...