प्रयागराज, नवम्बर 30 -- फाफामऊ। प्रयागराज कमिश्नरी में तैनात एक कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। राकेश कुमार कमिश्नरी में कार्यरत हैं। वह रविवार दोपहर पुराने फाफामऊ स्थित एसबीआई के एटीम से रुपये निकलने गए थे, तभी पीछे से आए एक युवक ने सर्वर डाउन की बात कहकर उनका एटीम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...