मेरठ, सितम्बर 24 -- कमिश्नरी के गेट पर मंगलवार सुबह दादी और चाचा ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने दोनों से पेट्रोल की बोतल छीन ली। पुलिस ने युवक और उसकी मां को हिरासत में लेकर नौचंदी थाने भिजवा दिया। हाइगेज गेट लगवाने का आश्वासान दिया। तेल डालते हुए वीडियो भी वायरल हो गया। नौचंदी थाना क्षेत्र की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी विक्रम ने मंगलवार सुबह 11 बजे अपनी मां के साथ कमिश्नरी के गेट पर पहुंचकर कपड़ों में छिपाई बोतल निकालकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया। नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए माचिस निकालकर आत्मदाह की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे महिला और युवक से माचिस छीन ली। सिविल लाइन इंस्पेक्टर सौरभ शुक्ला ने युवक को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। घटना का लोगों ने वीडियो बनाक...