मेरठ, नवम्बर 22 -- शुक्रवार शाम कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी, डीएम डा.वीके सिंह ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और मेडा वीसी संजय कुमार मीणा के साथ रैपिड रेल कॉरिडोर के स्टेशनों का जायजा लिया। स्टेशनों के आसपास की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। लाइट, धूल को लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जताई। माना जा रहा है आने वाले दिनों में कभी भी नमो भारत का उद्घाटन हो सकता है। शुक्रवार शाम कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त, मेडा वीसी ने रैपिड रेल के शताब्दीनगर, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल स्टेशन का जायजा लिया। शताब्दीनगर स्टेशन के पास सीलिंग/छत की पेंटिंग और प्रकाश व्यवस्था के लिए जल्द एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश दिए। स्टेशन के सामने कंक्रीट की रेलिंग हटाकर लोहे की रेलिंग लगाने को कहा। मेरठ स्टेशन(फुटबॉल चौक) के प्रवेश-निकास के पास खोदी मिट्टी का ढेर देख कमिश्नर ने नार...