बरेली, फरवरी 23 -- गुलड़िया/सिरौली। महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों को लेकर कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, डीएम रविन्द्र कुमार, एसडीएम एनराम आदि गौरीशंकर गुलड़िया पहुंचे और परिसर में कमेटी के सदस्यों व मेले के ठेकेदारों से बात की। कहाकि मुख्यद्वार से लेकर गेट तक बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे भीड़ नियंत्रित रह सके। महिलाएं और पुरूष अलग-अलग लाइनों से जलाभिषेक करेंगे। निगरानी को सीसीटीवी कैमरा हर समय चालू रहेंगे। साथ ही मंदिर व मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। दुकानों पर जाने को चौड़ी गलियां बनाई जाएंगी। पुजारी रामजी शुक्ला ने बताया कि 25 से 27 फरवरी तक मेला रहेगा। रात्रि विश्राम के लिए कावड़ियों तथा श्रद्धालुओं को ठहरने की उचित व्यवस्था भी...