मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आरडीएस कॉलेज के श्रीकृष्ण सभागार में शनिवार को हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक, इंटर, सीबीएसई व आईसीएसई के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे। असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सफलता की पहली सीढ़ी है। बच्चों को देखना है कि कहां कमी रह गई है। उसे दूर करें और अपने लक्ष्य प्राप्ति को लेकर लगतार जुटे रहें। आज की स्थिति काफी बदल गई है। अब ज्ञान और करियर के बारे में जानकारी लेने को कई संसाधन हैं। इनका प्रयोग करें। ये बातें शनिवार को आरडीएस कॉलेज स्थित श्रीकृष्ण सभागार में आयोजित 'हिन्दुस्तान के प्रतिभा सम्मान समारोह...